भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए अच्छी खबर है। इंग्लैंड की ‘किया सुपर लीग’ में हरमनप्रीत कौर को खेलने के लिए चुना गया है। लेंकशायर थंडर टीम ने हरमनप्रीत कौर के साथ करार दिया है। हरमनप्रीत कौर समृति मंधाना के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। इस लीग का पहला मैच 22 जुलाई से खेला जाएगा।
हरमनप्रीत कौर इससे पहले बिग बैश लीग में भी खेल चुकी हैं। क्रिकइनफो की खबर के अनुसार हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए 15 जुलाई को भारत से निकलेगी।
भारतीय महिला क्रिकेट में वनडे टीम की कमान समृति के पास है जबकि हरमनप्रीत टी-20 टीम की अगुवाई करती हैं। हाल ही में खत्म हुई टी-20 एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि फाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करने के बाद भारत बाहर हो गया।
हरमनप्रीत कौर ने 87 वनडे मैचों में 2,196 रन बनाए हैं, जबकि 81 टी-20 में वो अबतक 1,557 रन चुकी है। गेंदबाजी में भी हरमनप्रीत सभी फॉर्मेट में मिलाकर 48 विकेट ले चुकी हैं। पिछले साल महिला विश्व कप के दौरान हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेलकर सभी को चौका दिया था।