अनुराग ठाकुर ने कहा कि सोढ़ा समिति के फैसले के बाद बीसीसीआई को यह तय करना होगा कि वो आईपीएल खेले या चैंपियंस ट्रॉफी  © IANS
अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोढ़ा समिति के फैसले के बाद बीसीसीआई को यह तय करना होगा कि वो आईपीएल खेले या चैंपियंस ट्रॉफी © IANS

2017 में बीसीसीआई के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सवाल ये है कि बीसीसीआई 2017 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी में भाग ले या 2017 में होने वाले आईपीएल में। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि हो सकता है भारत को 2017 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से हटना पड़े। अनुराग ठाकुर के मुताबिक अगर बीसीसीआई जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करता है तो अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से हटना पड़ेगा। लोढ़ा समिति द्वारा सुझाए गए सुधारों के मुताबित आईपीएल से पहले या बाद में कम से कम 15 दिन की विंडो होनी चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी 1 से 18 जून तक खेली जानी है और आईपीएल के मई के अंतिम हफ्ते में खत्म होने की उम्मीद है।

अनुराग ठाकुर ने कहा अगर हम लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करते हैं तो या हम आईपीएल खेल सकेंगे या चैंपियंस ट्रॉफी। सीसीआई को इस पर फैसला लेना होगा। जब अनुराग ठाकुर से सवाल किया गया कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारपत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में होंगे, सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा ‘आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्टेलिया के साथ सीरीज है, इसलिए बीसीसीआई को फैसला करना होगा कि वो आईपीएल खेले या चैंपियंस ट्रॉफी’। लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए आपको इनमें से एक को चुनना होगा। ये भी पढ़ें: बौखलाया बीसीसीआई, रद्द करेगा भारत- न्यूजीलैंड सीरीज

अनुराग ठाकुर ने कहा भारत और पाकिस्तान का सवाल तब उठेगा जब भारत चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगा। ठाकुर ने कहा कि यह समस्या हर साल होगी। आपके पास कुछ ही महीने होते जब आप भारत में घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली लीग है। आईपीएल ने कबड्डी, फुटबॉल, टेनिस जैसी अन्य लीग को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि बीसीसीआई सुधारों के बारे में हमेशा खुला रहा है। पिछले 18 महीनों में मैंने पहली क्रिकेट सलाहकार समिति गठित की। क्रिकेट सलाहकार समिति में मैंने सचिन, सौरव, लक्ष्मण जैसे सरीखे खिलाड़ियों को शामिल किया। हमने पिछले 18 महीनों में कई बड़े और अहम कदम उठाए हैं।