Hardik and Krunal Pandya © twitter pageभारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार एक साथ किसी दौरे पर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को साथ चुना गया है। इंग्लैंड दौरे पर टी-20 टीम में क्रुणाल को वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद जगह दी गई। हार्दिक ने क्रुणाल के साथ टीम इंडिया की जर्सी में एक तस्वीर पोस्ट कर भावुक संदेश लिखा।
भारत के लिए लंबे समय से खेल रहे छोटे भाई हार्दिक पांड्या बड़े भाई क्रुणाल के टीम में चुने जाने से काफी खुश हैं। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर भाई के साथ तस्वीर पोस्ट कर एक भावुक संदेश लिखा है। इसमें भारतीय टीम के लिए साथ खेलने का सपना देखने से टीम में जगह बनाने तक की बात लिखी।