Smriti Mandhana plays one more blistering inning in English T20 League
Smriti Mandhana © Getty Images

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट सुपर लीग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 27 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली जिससे वेस्टर्न स्टोर्म ने सदर्न वाइपर्स को नौ विकेट से हराया।

वाइपर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 .1 ओवर में 91 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में वेस्टर्न स्टोर्म ने 9 .3 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मंधाना बेहतरीन फार्म में चल रही हैं और टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में 48, 37 और रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली नाबाद 52 रन की पारी खेल चुकी हैं। मंधाना ने आज न्यूजीलैंड की राशेल प्रीस्ट के साथ 54 रन की अटूट साझेदारी करके वेस्टर्न स्टोर्म को आसान जीत दिलाई।

स्मृति मंधाना ने रविवार को ही वेस्टर्न स्टोर्म और लोबोरो लाइटनिंग के बीच खेले गए सुपर लीग मैच में महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। मंधाना ने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 18 गेंद में अर्धशतक बनाया था। इस मुकाबले में मंधानी की टीम वेस्टर्न स्टोर्म ने छह ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाये। जिसमें उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और पांच चौके जड़े।