source: Instagram इंग्लैंड दौरे से लौटे महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ एक खास समारोह में नजर आए। दरअसल ये मौका साक्षी की दोस्त और पूर्व एविएशन मिनिस्टर प्रफुट पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी का था। इसी साल मार्च में सगाई करने के बाद पूर्णा और बिजनेसमैन नमित सोनी ने कल मुंबई में धूमधाम के साथ शादी की।
ऑस्ट्रेलिया से एशेज हार का बदला लेने को तैयार है इंग्लैंड
इस दौरान नन्हीं जीवा अपने फेवरेट मासी की शादी में जमकर नाचती नजर आई। जीवा मां साक्षी के साथ डांस फ्लोर पर दिखीं, वहीं धोनी दूर खड़े होकर जीवा को निहारते दिखे। धोनी फैमली के अलावा पार्थिव पटेल, इरफान पठान, जहीर खान और आरपी सिंह भी इस फंक्शन में नजर आए।
धोनी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने 10,000 रन पूरे किए हैं। इस दौरान साक्षी और जीवा यूके में ही मौजूद थे। 17 जुलाई को सीमित फॉर्मेट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम अब अगस्त में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियां कर रही है। क्रिकेट के लंबे फॉर्मट से संन्यास ले चुके धोनी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगे।