Rohit Sharma © AFPइंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट के शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 137 रनों की मैचविनिंग पारी खेली थी। इससे पहले रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज में भी शतक जड़ा था और मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। दरअसल इंग्लैंड में रोहित के इस शानदार फॉर्म के पीछे उनके खास ट्रेनर का हाथ हैं।
लॉडर्स वनडे : रूट के शतक और प्लंकेट के 'चौके' से इंग्लैंड ने भारत को 86 रन से हराया
जी हां, इंग्लैंड में रोहित को उनके पुराने ट्रेनर मिल गए हैं। ये और कोई नहीं बल्कि रोहित के साथी बल्लेबाज शिखर धवन के बेटे जोरावर हैं। धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जोरावर रोहित को खूब दौड़ा रहे हैं। धवन के वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा है कि, “रोहित को उनका पुराना ट्रेनर वापस मिल गया है, जो उन्हें दौड़ने के लिए कह रहा है।”
दरअसल रोहित, शिखर, कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों का परिवार सीरीज के दौरान उनके साथ इंग्लैंड में है। हाल ही में शिखर की पत्नी आएशा भी बेटे जोरावर को लेकर इंग्लैंड पहुंची है। पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद रोहित और शिखर का परिवार साथ में लंदन घूमने निकला था।