सीएसके ने फैंस को प्रैक्टिस मैच में दी फ्री इंट्री, महेंद्र सिंह धोनी को देखने उमड़ी भीड़

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को चेपॉक स्टेडियम में टीम के अभ्यास मैच के दौरान फैंस को मुफ्त इंट्री देने का ऐलान किया। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों को अभ्यास करता देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ आई। शायद पहली बार ऐसा हुआ हो जब किसी अभ्यास मैच के दौरान किसी स्टेडियम के तीन स्टैंड दर्शकों से खचाखच भरे हों।

ये भी पढ़ें: Video: चेन्नई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, नेट में किया बल्लेबाजी अभ्यास

सीएसके के ट्विटर अकाउंट पर अभ्यास मैच के कई वीडियो पोस्ट किए गए, जिसमें 12,000 दर्शकों से भरे स्टेडियम में ‘धोनी-धोनी’ और ‘रैना-रैना’ की आवाज गूंज रही थी।

टी20 अभ्यास मैच में मुरली विजय और अंबाती रायडू सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। विजय ने 32 और रायडू ने 40 रन बनाए। वहीं फैंस के पसंदीदा ‘चिन्ना थला’ यानि कि सुरेश रैना (56) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर को एक-एक सफलता मिली।

मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर धोनी से हाथ मिलाने के लिए मैदान में उतर आया। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर वनडे को दोहराते हुए फैन को मैदान पर खूब दौड़ लगवाई। हालांकि आखिकार माही ने फैन से हाथ मिलाकर उसकी ख्वाहिश पूरी की।

बता दें कि धोनी के फैंस के इस तरह मैदान पर भागकर आने से सुरक्षकर्मी काफी परेशान हैं। और सीएसके टीम ने भी दर्शकों से इस आईपीएल मैचों के दौरान इस तरह की हरकत ना करने की अपील की है।