NEW ZEALAND © Getty Imagesन्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला और पुरुष टीमों के लिए 2018-19 सीजन का अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के मुताबिक न्यूजीलैंड भारतीय महिला और पुरुष टीमों के साथ सीरीज खेलेगी। भारतीय टीमें (महिला और पुरुष) जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड का दौरा करेंगी। पुरुष टीम जहां पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, वहीं महिला टीम का कार्यक्रम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों का है।
भारत से पहले न्यूजीलैंड पुरुष टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी। श्रीलंकाई टीम का न्यूजीलैंड दौरा 15 दिसंबर से शुरू होगा और 11 जनवरी कर चलेगा। 23 जनवरी से 10 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीरीज खेलेगी। जिसके बाद 13 फरवरी को टीम बांग्लादेश की मेजबानी करेगी।
न्यूजीलैंड और भारतीय महिला टीम के बीच होने वाली वनडे सीरीज 24 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज 6 फरवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेगी।
न्यूजीलैंज क्रिकेट के मुख्य संचालन अधिकारी एंथनी क्रम्मी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “हमें लगता है कि ये एक और मजबूत कार्यक्रम है जिसमें हमने स्कूल की छुट्टियों की अवधि में हमारे कुछ सबसे लोकप्रिय बुटीक मैदानों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जारी रखा है।”
“भारत की पुरुष और महिला दोनों की टीम यहां होना रोमांचक है। पुरुष टीम फिलहाल वनडे और टी20 में नंबर 2 पर है और महिलाएं आईसीसी क्रिकेट विश्वकप की फाइनलिस्ट हैं। महिलाओं के खेल में और रोमांच लाना भी अच्छा है। न्यूजीलैंड के इतिहास में पहली बार महिला टीम के सारे 6 मैचों लाइव प्रसारित होंगे।”