Jasprit Bumrah © AFPभारतीय टीम के यॉर्कर किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह को जल्द ही कड़ा प्रतिद्वंदी मिलने वाला है। तमिलनाडु के एक युवा गेंदबाज वी अथिसायराज डेविडसन ने टीएनपीएल में अपनी यॉर्कर गेंदो से धमाल मचाया है।
'शर्म की बात है कि विराट कोहली काउंटी क्रिकेट नहीं खेले'
शनिवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए 18वें लीग मैच में अथिसायराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से चेपॉक सुपर गिल्लीस के दो बल्लेबाजों को बोल्ड किया। अथिसायराज ने पहले 18वें ओवर में हरीश कुमार को चकमा दिया और फिर निचले क्रम के बल्लेबाज आरिफ के दोनों स्टंप हवा में उड़ा दिए। सुपर गिल्लीस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन ही बना सकी।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पैट्रियॉट्स टीम को अच्छी साझेदारियां मिली। पहले विकेट के लिए एस दिनेश और कौशिक गांधी 49 रन जोड़े। छठें ओवर में दिनेश के आउट होने के बाद कप्तान कौशिक ने एस आनंद के साथ मिलकर पारी को संभाला। कौशिक 45 रन पर आउट होकर अपने अर्धशतक से चूक गए। आनंद की 48 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पैट्रियॉट्स ने ये मैच 7 विकेट ले जीत लिया।