Jasprit Bumrah © Getty Imagesइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में चोटिल होने के बाद बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज से बाहर हो गए। तब से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है।
फखर जमां ने तोड़ा 38 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाया सबसे तेज 1000 रन
डबलिन में खेले गए पहले टी20 मैच के आखिरी ओवर में बुमराह की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि अब बुमराह की चोट बिल्कुल ठीक हो गई है और वो पूरी तरह फिट लग रहे हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में घोषित कई टेस्ट टीम में भी उनका नाम शामिल किया है। सीरीज का पहला मैच एक अगस्त को खेला जाएगा, ऐसे में बुमराह के पास लय में लौटने के लिए काफी समय है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में पेस अटैक की पूरी जिम्मेदारी बुमराह पर रहेगी। बुमराह ने अब तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 14 विकेट हैं। हालांकि वनडे-टी20 सीरीज में ना खेलने की वजह से बुमराह को इंग्लैंड की पिच पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है।