Alastair Cook © Getty Imagesबर्मिंघम टेस्ट से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज एलेस्टर कुक को आउट करने का अचूक हथियार मिल गया है। भारतीय टीम से युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उस मैच का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कुक को बोल्ड आउट किया था।
इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए टीम के बीच वॉरसेस्टर में खेले गए इस अनाधिकारिक टेस्ट मैच में सिराज ने दूसरी पारी में कुक को केवल 5 रन के स्कोर पर चलता किया था। गौरतलब है कि पहली पारी में 180 रन बनाने वाले कुक भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के खिलाफ बोल्ड आउट हुए थे।
वीडियो में सिराज ने थोड़ा आगे की तरफ गेंद कराई है और कुक के फ्रंट फुट को अटैक किया है। सिराज की ये तकनीक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के काफी काम आएगी।
भारतीय सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का कुक के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। ईशांत ने 12 पारियों में कुक को 8 बार आउट किया है। वहीं अगर स्पिन गेंदबाजों की बात करें को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भी कुक को 7-7 बार आउट कर चुके हैं।
बर्मिंघम टेस्ट में अगर भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज कुक को जल्दी आउट कर लेती है तो बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बनाया जा सकता है।