चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को चेपॉक स्टेडियम में टीम के अभ्यास मैच के दौरान फैंस को मुफ्त इंट्री देने का ऐलान किया। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों को अभ्यास करता देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ आई। शायद पहली बार ऐसा हुआ हो जब किसी अभ्यास मैच के दौरान किसी स्टेडियम के तीन स्टैंड दर्शकों से खचाखच भरे हों।
ये भी पढ़ें: Video: चेन्नई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, नेट में किया बल्लेबाजी अभ्यास
सीएसके के ट्विटर अकाउंट पर अभ्यास मैच के कई वीडियो पोस्ट किए गए, जिसमें 12,000 दर्शकों से भरे स्टेडियम में ‘धोनी-धोनी’ और ‘रैना-रैना’ की आवाज गूंज रही थी।
Whistle parakkum paaru! #ThalaParaak #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/6EeMkYT0QY
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 17, 2019
टी20 अभ्यास मैच में मुरली विजय और अंबाती रायडू सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। विजय ने 32 और रायडू ने 40 रन बनाए। वहीं फैंस के पसंदीदा ‘चिन्ना थला’ यानि कि सुरेश रैना (56) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर को एक-एक सफलता मिली।
#MenInBlue for the #PracticeMatch today! #WhistlePodu #AnbuDen pic.twitter.com/ka9crLNR4u
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 17, 2019
मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर धोनी से हाथ मिलाने के लिए मैदान में उतर आया। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर वनडे को दोहराते हुए फैन को मैदान पर खूब दौड़ लगवाई। हालांकि आखिकार माही ने फैन से हाथ मिलाकर उसकी ख्वाहिश पूरी की।
Catch Me If You Fan #AnbuDen Version! #SuperPricelessThala @msdhoni and the smiling assassin @Lbalaji55! #WhistlePodu pic.twitter.com/xvqaRKp9kB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 17, 2019
बता दें कि धोनी के फैंस के इस तरह मैदान पर भागकर आने से सुरक्षकर्मी काफी परेशान हैं। और सीएसके टीम ने भी दर्शकों से इस आईपीएल मैचों के दौरान इस तरह की हरकत ना करने की अपील की है।
Now that we’ve got the best reactions, hoping nobody tries this again!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 17, 2019